टीआर ब्यूरो l
मुज़फ्फरनगर l शुक्रताल में स्थित गौड़ीया मठ आश्रम में बच्चों का योन शोषण करने के मामले में आज सुनवाई 24 अगस्त तक स्थगित हो गई
सूत्रों के अनुसार पोक्सो कोर्ट के ज़ज़ संजीव कुमार तिवारी के अवकाश पर होने की वजह से मामले में आगामी 24 अगस्त नियत की गई है
गत 9 जुलाई को शुक्रताल में आश्रम के दस बच्चों को मुक्त कराके उनका डाक्टरी परीक्षण कराया था इस मे बच्चों के साथ यौन शोषण का मामला प्रकाश में आने पर पुलिस ने कई संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर आश्रम के संचालक भक्ति भूषण महाराज व उसके चेले कृष्ण मोहन दास को गिरफ्तार कर जेल भेज था बाद में मुख्य आरोपी संचालक भक्ति भूषण महाराज की जमानत अर्जी भी खारिज हो चुकी है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें