टीआर ब्यूरो l
मुजफ्फरनगर l शहर में चारों तरफ अवैध कॉलोनियों का निर्माण प्रॉपर्टी डीलर द्वारा कराया जा रहा है जिस पर कार्रवाई करते हुए एमडीए की टीम ने शामली रोड पर एडीएम से बिना नक्शा पास कराए की गई अवैध प्लाटिंग पर गुरुवार को एमडीएम ने चाबुक चलाते हुए अवैध प्लाटिंग का बोड लगा दिया।मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण द्वारा शामली रोड पर मुजफ्फरनगर शहर के खसरा सं. 827, 628, 629म. एवं 630म. में मुजफ्फरनगर विकास प्राधिरकरण से बिना तलपट मानचित्र स्वीकृत कराये अवैध प्लाटिंग करने के कारण, अवैध प्लाटिंगकर्ता के विरूद्ध उत्तर प्रदेश नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम 1973 की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत वाद सं. 10/2020 योजित मुकदमे के चलते अवैध भूखण्ड पर वैधानिक कार्यवाही करते हुए मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण ने पुलिस के सहयोग से जनता को ठगों से बचने के लिए व किसी भी प्लाट के क्रय न करने के अनुरोध का बोर्ड लगा दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें