शनिवार, 22 अगस्त 2020

शामली में कोरोना से महिला की मौत, मिले 23 नए मामले

टीआर ब्यूरो l


शामली। जनपद में आज कोरोना के 23 नए मरीज सामने आए हैं, जबकि कोरोना से एक महिला की मौत का भी समाचार है। जनपद में अब कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 150 हो गई है।


प्राप्त जानकारी के मुताबिक जनपद में आज कोरोना के 23 नए मामले सामने आए हैं, इनमें शामली क्षेत्र के आठ, थानाभवन क्षेत्र से 13, कांधला से एक तथा कैराना से एक मरीज शामिल है। जनपद में आज छह मरीज डिस्चार्ज किए गए है, जिसके बाद जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 150 हो गई है। इस बीच थानाभवन क्षेत्र की एक महिला की आज कोरोना से मौत हो गई है। थानाभवन में कुछ दिनों की राहत के बाद एक परिवार पर कोरोना ने अपना कहर बरपाते हुए तीन बच्चो की मां को अपनी चपेट में के लिया, जिससे महिला की मौत हो गयी है। महिला 15 दिन की जच्चा थी, जिसको सांस लेने में दिक्कते होने पर मेरठ मेडिकल भर्ती कराया गया था। कस्बे के मोहल्ला मुजावरान निवासी एक महिला की गत 15 दिन पूर्व मुजफ्फरनगर के अस्पताल में डिलीवरी हुई थी। थानाभवन चिकित्साधीक्षक कांति प्रसाद ने बताया कि डिलीवरी के बाद महिला थानाभवन अपने घर आ गयी थी। दो दिन पूर्व महिला को सांस लेने में दिक्कत होने पर परिजन महिला को लेकर शामली अस्पताल पहुचे, जहां से उसको मेरठ सुभारती के लिए रेफर कर दिया गया। जहां उपचार के दौरान महिला की मौत हो गयी।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...