शुक्रवार, 21 अगस्त 2020

सीकरी के पूर्व प्रधान के हत्या के मामले में एडीजे कोर्ट में हुई आज सुनवाई

मुज़फ्फरनगर। गत 22 अगस्त 2017 को कोतवाली के आर्येपुरी में ग्राम सीकरी के पूर्व प्रधान अम्मार की गोली मारकर हत्या के चर्चित मामले में आज एडीजे एक कि कोर्ट में सुनवाई शुरू होगई इस में आज चश्मदीद गवाह कलीम के कोर्ट में बयान दर्ज हुए कोर्ट ने जिरहे जारी रखते हुए सुनवाई 26 अगस्त तक स्थगित करदी चर्चित मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट के आदेश से रोजाना की जारही है अभी कोर्ट में लोकड़ोंन के चलते मामलों की रेगुलर सुनवाई नही किजरहि है लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले मे जल्दी सुनवाई करने के आदेश दे रखे हैं इसी के तहत मिर्ज़ापुर जेल में बंद मुखय आरोपी उमर कैद की सज़ा पाए जमशेद की पेशी वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के ज़रिए की गई । 


कॅरोना महामारी के चलते जेल में बंद आरोपियों की पेशी कोर्ट में स्थगित है इस वजह से आरोपी जमशेद सहित दूसरे आरोपी कोर्ट में पेश नही किए जा रहे हैं 


बचाव पक्ष की मांग थी कि आरोपी जमशेद को सुनवाई के दौरान जेल से कोर्ट में तलब किया जावे लेकिन महामारी के चलते प्रदेश भर में जेल से कोर्ट में पेशी स्थगित है इस वजह से आज आरोपी जमशेद की पेशी वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग से विशेष परिस्थितियों के चलते कराई गई और अभियोजन पक्ष की ओर से ऐ डी जी सी आशीष त्यागी ने गवाह के बयान दर्ज कराए चीफ के बाद बचाव पक्ष के वकील जुल कारण ने जिरहे शुरू की जिरह जारी रखते हुए कोर्ट ने सुनवाई 26 अगस्त तक स्थगित करदी है। 


सीकरी के पूर्व ग्राम प्रधान अम्मार की कोतवाली के आर्येपुरी सड़क पर गोली मारकर हत्या करदी थी जब वह अपने सकोइटर पैर जिरहे थे इस मे मुखय आरोपी सीकरी के ही पूर्व प्रधान जमशेद उसके भाई गुलशनव्वेर नोशाद व दिलशाद सहित 8 आरोपी हैं


 जमशेद गुल शनव्वेर को सीकरी के ही एक हत्या के मामले में उम्र कैद होचुकी है 


पीड़ित पक्ष को रंजिश के चलते सुरक्षा दी गई है 


कोर्ट परिसर में आज कड़ी सुरक्षा रही। 


चर्चित मामले में गवाही के चलते आज पुलिस की कड़ी सुरक्षा के दौरान कोर्ट परिसर में आने वालों पर पुलिस की कड़ी निगाह रही।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...