शनिवार, 15 अगस्त 2020

समझौते के लिए बुलाई बैठक में जमकर हंगामा पत्थरबाजी

 


मंसूरपुरःमारपीट के मामले में समझौते के लिए बुलाई गई पंचायत में लाठी डंडे व ईंट-पत्थर चलने से अफरा-तफरी मच गई।क्षेत्र के गांव सोंहन्जनी तगान निवासी कश्यप समाज का युवक फेरी लगाकर सब्जी बेचने का काम करता है।शनिवार की सुबह सब्जी विक्रेता की पांच रुपये के लेन देन पर दलित समाज के युवक से कहासुनी हो गई।आरोप है कि दलित समाज के लोगों ने सब्जी विक्रेता की पिटाई कर दी।पीडित सोंहंजनी तगान पुलिस चौकी पर पहुंचा तथा मामले की शिकायत करते हुए पुलिस को तहरीर दी। चौकी प्रभारी ने दोनों पक्षों को थाने आने के लिए कहा। इसी बीच गांव के कुछ लोगों ने दोनों पक्षों के बीच समझौता कराने के प्रयास शुरू कर दिए। हमलावर पक्ष के लोग समझौते के लिए पीड़ित पक्ष के घर पर पहुंच गए।पीड़ित पक्ष के घर ही समझौते के लिए बुलाई गई पंचायत में गर्मा-गर्मी होने पर हमलावरों ने एक बार फिर पीड़ित और उसके परिवार के सदस्यों पर लाठी-डंडों व ईट -पत्थरों से हमला बोल दिया जिससे अफरा तफरी का माहौल बन गया। पीड़ित सब्जी विक्रेता की बहनों को भी हमलावरों ने मारपीट कर घायल कर दिया। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। समाचार लिखे जाने तक मामले की रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई थी तथा दोनों पक्षों में तनाव बना था।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...