मुजफ्फरनगर । आसिफ अली सपा नगर अध्यक्ष सिसौली व सदर ब्लॉक अध्यक्ष की जिम्मेदारी वीरेंद्र जग्गाहेड़ी को सौंपी गई है।
समाजवादी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने बताया कि पंचायत चुनाव व मिशन 2022 लक्ष्य के अनुसार जनपद मुजफ्फरनगर के सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट द्वारा सपा के संगठन को प्रत्येक गांव तक मजबूत किया जा रहा है,सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी द्वारा आज इसी क्रम में सिसौली नगर की कमान आसिफ अली को सपा नगर अध्यक्ष के रूप में व बघरा ब्लॉक अध्यक्ष की कमान वीरेंद्र कुमार जग्गाहेड़ी को सौंपी गई।सपा कार्यालय मुजफ्फरनगर पर सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने आसिफ अली को नगर अध्यक्ष सिसौली व वीरेंद्र कुमार जग्गाहेड़ी को ब्लॉक अध्यक्ष बघरा एवं ग्राम जटवाड़ा निवासी एमडी नवाब अली को सपा जिला कार्यकारिणी सदस्य के रूप में नियुक्ति पत्र सौंपते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में भाजपा राज में रिकार्ड बढ़ते अपराधों ने जनता में भय का माहौल बना दिया है प्रदेश सरकार अपराधों को रोकने में पूरी तरह असफल साबित हो गयी है,जनता बेरोजगारी व विकास अवरुद्ध होने से ऐसा महसूस कर रही है कि प्रदेश में कोई सरकार ही नही है,प्रमोद त्यागी ने कहा कि सपा कार्यकर्ताओं की मेहनत व जनता से मिल रहे समर्थन के बलबूते सपा 2022 में बहुमत से सरकार बनाएगी।इस दौरान सपा जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल,सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन,सपा अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष डॉ नूरहसन सलमानी,सपा छात्र नेता यूसुफ गौर हनी,आशीष त्यागी,शुजाअत राणा आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें