मुज़फ्फरनगर। खतौली गंगनहर पर दर्दनाक हादसे में एक अध्यापक की मौत हो गई।
बताया गया है कि सरधना निवासी एजाज़ उल- हक प्राइमरी स्कूल पटोली ब्लॉक मोरना में इंचार्ज अध्यापक के पद पर तैनात थे! आज स्कूल से घर जाते समय मेरठ की और से तेज़ गति से आती हुई स्विफ्ट डिजायर up 12 As 5255 के ड्राइवर ने जोरदार टक्कर मारी । वहां मौजूद लोगों ने घायल एजाज़ उल हक को फौरन सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। ड्राइवर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया जो कि नशे की हालत में था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें