गुरुवार, 13 अगस्त 2020

साठ लाख की स्मैक सहित 9 गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर । जिले के टॉप-10/मीनू त्यागी गैंग के सदस्य सहित 09 अभियुक्त गिरफ्तार अपराधियों से 60 लाख कीमत की स्मैक बरामद की गई है। 


जनपद मुजफ्फरनगर की पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी देहात नेपाल सिंह व सीओ सिटी हरीश भदौरिया ने बताया कि थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा 09 अवैध मादक पदार्थ तस्कर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण में *जनपद का टॉप-10 व मीनू त्यागी गैंग का सदस्य शादाब उर्फ भीम पुत्र अखलाक* तथा *थाना जानसठ का हिस्ट्रीशीटर (HS-8A) समीर पुत्र शमीम* भी शामिल है जिनपर हत्या, गुण्डा अधि0,मादक पदार्थ तस्करी जैसी संगीन धाराओं में 01 दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत है।


गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम हैं 


*1.* शादाब उर्फ भीम पुत्र अखलाक निवासी अन्सारी रोड थाना सिविल लाईन मुजफ्फरनगर।


*2.* राहुल पुत्र बालेन्द्र निवासी ग्राम रई थाना छपार मुजफ्फरनगर।


*3.* सोनू पुत्र राजबीर निवासी रामपुरी थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर।


*4.* आकाश पुत्र अर्जुन निवासी रामपुरी थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर।


*5.* आमिर पुत्र सईद अहमद निवासी लद्दावाला थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर।


*6.* अहसान पुत्र अश्फाक निवासी हाजीपुरा थाना सिविल लाईन मुजफ्फरनगर।


*7.* समीर पुत्र शमीम निवासी मौ0 बैरियान थाना जानसठ मुजफ्फरनगर।


*8.* अभिषेक पुत्र हरिराम निवासी जनकपुरी थाना सिविल लाईन मुजफ्फरनगर।


*9.* रिषभ पुत्र मुकेश निवासी थाना नई मण्डी मुजफ्फरनगर।


 


*बरामदगी-*


*1.* 745 ग्राम चरस (कीमत करीब 60 लाख रुपये)


*2.* 01 ब्रेजा कार नं0- HP-12-A-4803


 


एसपी देहात ने सीओ सिटी हरीश भदौरिया व कोतवाल अनिल कपरवांन को गुडवर्क करने और शाबाशी दीl


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...