शनिवार, 22 अगस्त 2020

रतनपुरी क्षेत्र में पेड़ से लटकी मिली लाश की हत्या का खुलासा, प्रेमिका के परिजनों ने की थी हत्या

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर। जनपद के रतनपुरी थाना क्षेत्र में करीब एक सप्ताह पूर्व पेड पर लटकी मिली एक युवक की लाश के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस के अनुसार युवक की हत्या उसकी प्रेमिका के ही परिजनों द्वारा की गई थी। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।


गौरतलब है एक सप्ताह पूर्व रतनपुरी क्षेत्र के गांव रामपुर निवासी शुभम पुत्र प्रमोद 13 अगस्त को घर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। जिसकी परिजनों ने काफी तलाश की थी। मगर शुभम का कही कोई सुराग नही मिला था। शुभम के ना मिलने पर परिजनों ने रतनपुरी थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराकर लापता युवक के साथ कोई अनहोनी होने की आशंका व्यक्त की थी। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने युवक की तलाश शुरू कर दी थी। उधर शुभम के अचानक लापता होने से उसके परिजनों में भी हड़कंप मचा हुआ था। रविवार को रामपुर गांव के ग्रामीणों ने युवक का शव पेड़ के नीचे पड़ा देखा था। युवक के गले में चुनरी का फंदा बंधा हुआ था। और चुनरी का आधा हिस्सा पेड़ पर बंधा हुआ था। शव को देखकर ग्रामीणों ने घटना की सूचना रतनपुरी पुलिस को दी थी। पुलिस ने मौके पर पहुचकर शव की जांच पड़ताल करने के बाद ग्रामीणों से शव की पहचान कराई तो ग्रामीणों ने शव की पहचान लापता युवक शुभम पुत्र प्रमोद के रूप में की थी। शव की पहचान होने पर पुलिस ने मामले की सूचना शुभम के परिजनों को दी थी। शुभम का शव मिलने की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया था। मौके पर पहुचें परिजनों ने शुभम का शव देखकर उसकी हत्या करने की आशंका व्यक्त की थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया था। मृतक शुभम के परिजनों ने एसओ राजेंद्र गिरी को शुभम की हत्या करने का आरोप लगाकर अज्ञात में तहरीर दी थी। जिसके बाद पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी थी। शनिवार को रतनपुरी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर हत्याकांड के दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया। रतनपुरी एसओ राजेंद्र गिरी ने शुभम हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक शुभम का गांव रामपुर में ही राजकुमार की पुत्री से काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसका युवती के पिता और भाई विरोध करते थे। मगर शुभम ने युवती से मिलना नही छोड़ा था। इसी बात से नाराज होकर राजकुमार उसके पुत्र राजन और दोस्त सावन पुत्र सतबीर ने मिलकर शुभम की हत्या की योजना बनाई जिसमें तीनों ने मिलकर शुभम को गांव में एक ट्यूबवैल पर बुलाया और शुभम के साथ मारपीट करने के बाद उसे खेतों में डालने वाली कीटनाशक दवाई पिला दी, जिससे शुभम बेहोश हो गया था। एसओ ने बताया कि तीनों ने मिलकर शुभम को बेहोशी की हालत में एक पेड़ पर फांसी का फंदा बनाकर शुभम को फंदे पर लटका दिया था। जिससे ग्रामीणों को उन पर शक ना हो और मामला आत्महत्या का बन जाये। वही फंदे पर लटककर शुभम की मौत हो गयी थी। एसओ राजेंद्र गिरी ने बताया कि गिरफ्तार दोनो आरोपियों ने अपने जुर्म कबुल कर लिये है। जिसके बाद पुलिस ने दोनो से कड़ी पूछताछ करने के बाद जेल भेज दिया है। रतनपुरी पुलिस हत्याकांड के फरार मुख्य आरोपी राजकुमार की तलाश में लगी हुई है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...