सोमवार, 17 अगस्त 2020

प्रणब मुखर्जी की हालत अब भी नाजुक, कोमा में हैं मुखर्जी 


नई दिल्ली। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत में अभी भी गंभीर बनी हुई है और उनके स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं आया है। दिल्ली में आर्मी रिसर्च एंड रेफरल हॉस्पिटल ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी अभीब भी वेंटिलेटर सपोर्ट पर ही हैं और उनके प्रमुख अंग अभी भी स्थिर बने हुए हैं और विशेषज्ञों की एक टीम द्वारा उनकी निगरानी की जा रही है।
इससे पहले रविवार को भी प्रणब मुखर्जी की सेहत में कोई बदलाव नहीं देखा गया। अस्पताल ने कहा था कि मुखर्जी कोमा में हैं। 84 साल के प्रणब मुखर्जी इसी 10 अगस्‍त को कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद हुई जांच में पाया गया कि उनके मस्तिष्‍क में खून का थक्‍का है। उसे निकालने के लिए सेना के अस्‍पताल में ब्रेन सर्जरी भी हुई। उसके बाद से ही वे वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं। 


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...