मुजफ्फरनगर । भारतीय किसान यूनियन ने मांग की है कि राष्ट्रीय राजमार्ग-58 व पानीपत-खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग में जल्द से जल्द किसानों की समस्याओं का समाधान करें और किसानों को मिले एक समान मुआवजा दिया जाए।
भारतीय किसान यूनियन की एक वेबीनार जूम एप पर राष्ट्रीय राजमार्ग 58 व पानीपत-खटीमा को लेकर सम्पन्न हुई। जिसमें एनएच-58 के किसानों को मुआवजे में हुई त्रुटि का लाभ दिए जाने, खतौली बाईपास पर बस स्टैण्ड का निर्माण, भैंसी से अपरोच रोड बनाये जाने, बचे हुए किसानों को मुआवजा दिये जाने आदि विषयों पर चर्चा हुई। राष्ट्रीय राजमार्ग-58 के परियोजना निदेशक ने बताया कि खतौली बाईपास का निर्माण कार्य जारी है। बचे हुए अवशेष कार्य जल्द से जल्द शुरू कराये जायेंगें। बस स्टैण्ड के लिए स्थल का चयन कर लिया गया है। जिनका निर्माण कार्य 15 दिन के अन्दर शुरू करा दिया जायेगा। पानीपत-खटीमा मार्ग पर किसानों को फसलों के नुकसान का मुआवजा दिये जाने, पीन्ना के किसानों को अकृषि भूमि के दर से मुआवजा दिये जाने, समसपुर को नसीरपुर के बराबर मुआवजा दिये जाने व अवार्ड में हुई त्रुटि को संशोधित किये जाने जैसे विषयों पर चर्चा हुई। इस सम्बन्ध में स्थलीय निरीक्षण के आधार पर रिपोट तैयार करने पर सहमति देते हुए समस्याओं के समाधान किये जाने का आश्वासन दिया गया।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, वीके चतुर्वेदी परियोजना निदेशक राष्ट्रीय राजमार्ग-58, एस0के0 मिश्रा परियोजना निदेशक पानीपत-खटीमा मार्ग, चौ0 राकेश टिकैत प्रवक्ता भारतीय किसान यूनियन, राजू अहलावत मण्डल महासचिव, धर्मेन्द मलिक मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें