रविवार, 23 अगस्त 2020

नये डीएसओ बीके शुक्ला ने चार्ज संभाला

मुजफ्फरनगर । नए जिला पूर्ति अधिकारी बी के शुक्ला ने पदभार ग्रहण कर लिया है। उल्लेखनीय है कि मुजफ्फरनगर जनपद के जिला पूर्ति अधिकारी जाकिर हुसैन का स्थानांतरण गत दिनों अन्य जनपद में हो गया था एवं यह पद रिक्त चल रहा था हाल ही में बीके शुक्ला ने जिला पूर्ति अधिकारी मुजफ्फरनगर जनपद का पदभार ग्रहण कर लिया। नए डीएसओ  ने बताया कि उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता यह रहेगी कि सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता को समय पर गल्ला प्राप्त हो एवं समय पर ही वह उसका वितरण पात्र कार्ड धारकों को कर दें किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा पात्र व्यक्तियों को राशन में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। शुक्ला ने बताया कि वह लगातार भ्रमण कर रहे हैं और देख रहे हैं कि कोई राशन विक्रेता अनियमितता तो नहीं कर रहा है। 


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...