सोमवार, 31 अगस्त 2020

नहीं रही देश की पहली हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ पद्मावती

नई दिल्ली । देश की पहली महिला कार्डियोलॉजिस्ट (हृदय रोग विशेषज्ञ) 103 वर्षीय डॉ शिवरामकृष्ण अय्यर पद्मावती का शनिवार देर रात कोरोना वायरस से निधन हो गया।


डॉ शिवरामकृष्ण अय्यर पद्मावती का जन्म म्यांमार में हुआ था। मगर वह द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जापानी आक्रमण के बाद भारत आ गई थीं और देश की पहली महिला हृदय रोग विशेषज्ञ बनी। उन्होंने जीबी पंत अस्पताल में देश की पहली हृदय रोग इकाई की स्थापना की। 


11 दिन पहले कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें नेशनल हार्ट इंस्टीट्यूट (एनएचआई) में भर्ती कराया गया। नेशनल हार्ट इंस्टीट्यूट की स्थापना भी 1981 में उन्होंने ही की थी।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...