टीआर ब्यूरो l
मुजफ्फरनगर l नगरपालिका चेयरमैन अंजू अग्रवाल द्वारा वार्ड संख्या 50 एवं 48 का स्थानीय सभासदों के साथ निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान नाला गैंग के सफाई मित्रों द्वारा नालों की तली झाड़ सफाई कराई गई सफाई कराए जाने से स्थानीय नागरिक एवं वार्ड सभासद काफी खुश नजर आए पालिका अध्यक्ष द्वारा कहा गया नाली और नालो की सफाई का अभियान निरंतर जारी रखा जाएगा और वार्ड संख्या 12 एवं 25 मैं पालिका अध्यक्ष के निर्देश पर मैनुअली सैनिटाइजर का कार्य कराया गया साथी रुड़की चुंगी से सरकारी अस्पताल तक बंद प्रकाश बिंदुओं एवं बंद एलईडी लाइटों को चालू कराया गया इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल सभासद अब्दुल सत्तार मंसूरी अन्नू कुरेशी लिपिक गोपीचंद वर्मा स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी एवं संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें