शुक्रवार, 14 अगस्त 2020

मुजफ्फरनगर के युवक की कोरोना से मेरठ में मौत

टीआर ब्यूरो


मेरठl जिले में शुक्रवार को 58 मरीज कोरोना संक्रमित मिले। इसके अलावा मुजफ्फरनगर के एक युवक और शामली की महिला समेत तीन लोगो की मौत हो गई। मेरठ जिले में कोरोना संक्रमण से दो महिलाओं की मौत हो गई। मरने वालों में सुमन (77 ) कोणार्क कॉलोनी और उर्मिला शर्मा (72)  निवासी पुराना के ब्लॉक शास्त्रीनगर की मौत हो गई। कोरोना संक्रमित मिले मरीजों में नौ पुलिसकर्मी व मेडिकल कॉलेज के दो चिकित्सक, बैंक के एक मैनेजर भी शामिल हैं।मुजफ्फरनगर के राम लीला टीला निवासी 32 वर्षीय युवक तथा जलालाबाद की 48 वर्षीय महिला की मौत हो गई।


सीएमओ डॉ. राजकुमार ने बताया कि शुक्रवार को जिले में 58 नए मरीज मिले। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2727 पहुंच गई है। जबकि जिले में कोरोना संक्रमण से अभी तक 101 मौत हो चुकी हैं। 2230 मरीज अभी तक डिस्चार्ज हो चुके हैं। 396 मरीज कोविड के अस्पतालों में भर्ती हैं। 42 मरीज होम आइसोलेट हैं। 


कोरोना संक्रमित मिले मरीजों को मेडिकल कॉलेज और अन्य कोविड सेंटरों में आइसोलेट करा दिया गया है। शुक्रवार को 62 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। कोरोना के नए मिले मरीजों में छात्र, महिलाएं, श्रमिक और बिजनेसमैन, सेना का जवान भी शामिल है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...