रविवार, 23 अगस्त 2020

मीरापुर के जंगलों में अजगर ने मचाई दहशत

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर| मीरापुर के ग्राम सिकन्दरपुर के जंगल मे एक खेत से 15 फुट लम्बा अजगर साँप निकलने से अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों की मदद से वनकर्मियों ने घण्टो की कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को पकड़कर जंगल मे छोड़ा। शनिवार को मीरापुर थानाक्षेत्र के ग्राम सिकन्दरपुर के कुछ किसान जंगल मे कृषि कार्य कर रहे थे।इस दौरान किसानों ने एक गन्ने के खेत में आहट सुनाई दी। तो किसानों ने खेत में जाकर देखा तो उनके होश उड़ गए गन्ने के खेत मे करीब 15 फुट लम्बा एक विशालकाय अजगर किसी जंगली जानवर को निगले हुए पड़ा था। जिसे देखकर किसान उल्टे पाव गांव की ओर दौड़ पड़े। तथा गाँव मे पहुँचकर मामले की जानकारी अन्य ग्रामीणों को दी। जिस पर खेत मे अजगर होने की सूचना पर मौके पर ग्रामीणो की भीड़ एकत्र हो गई ग्रामीणों ने सूचना वन विभाग के कर्मचारियों को दी। सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुची और ग्रामीणों के साथ अजगर को पकड़ लिया।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...