टीआर ब्यूरो l
मुजफ्फरनगर l मंसूरपुर थाना इंचार्ज मनोज चाहल ने चेकिंग के दौरान तीन टॉप टेन बदमाशों को किया गिरफ्तार तीनों बदमाशों के कब्जे से तीन अवैध तमंचे ,मोटरसाइकिल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद तीनों बदमाशों पर पहले से ही दर्जनों मुकदमे दर्ज है l
थाना मन्सूरपुर, जनपद मुजफ्फरनगर
👉🏼 *"02 हिस्ट्रीशीटर/टॉप-10/गौ-तस्कर अभियुक्त गिरफ्तार"*
अवगत कराना है कि थाना मन्सूरपुर पुलिस द्वारा 02 शातिर गौ-तस्कर अभियुक्तगण को पुलिस मुठभेड के दौरान बैगराजपुर फैक्ट्री एरिया से गिरफ्तार किया गया। *अभियुक्तगण थाना मन्सूरपुर के टॉप-10 व हिस्टीशीटर(HS-31A व 32A) अपराधी है।*
*गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम-*
*1.* आस मौहम्मद पुत्र नफीस निवासी ग्राम संधावली थाना मन्सूरपुर मुजफ्फरनगर।
*2.* सोनू कुरैशी पुत्र आकिल कुरैशी निवासी उपरोक्त।
*बरामदगी-*
*1.* 01 तमंचा मय 02 खोखा व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर।
*2.* 01 मोटरसाईकिल अपाचे(चोरी की)
थाना मन्सूरपुर पुलिस द्वारा 01 शातिर गौ-तस्कर अभियुक्त को ग्राम नावला से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त थाना मन्सूरपुर का हिस्टीशीटर(HS-37A) अपराधी है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-
नसीम उर्फ काला पुत्र मंगता निवासी नावला थाना मन्सूरपुर मुजफ्फरनगर।
बरामदगी-
01 तमंचा मय 02 जिन्दा कारतूस 12 बोर।
गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म के गौ-तस्कर प्रवृत्ति के अपराधी है।* अभियुक्त आस मौहम्मद पर संगीन धाराओं में लगभग आधा दर्जन तथा सोनू कुरैशी व नसीम पर 01 दर्जन अभियोग पंजीकृत है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें