गुरुवार, 13 अगस्त 2020

महावीर चौक पर बनेगा पिकनिक स्पाट

मुजफ्फरनगर । मंत्री कपिल देव ने महावीर चौक स्थित राजकीय जिला पुस्तकालय को डिजिटल लाइब्रेरी तथा राजकीय जिला संग्रहालय को आधुनिक पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित कराये जाने के लिए जिलाधिकारी को पत्र लिखा।


मानव शरीर को स्वस्थ बनाये रखने के लिए जिस प्रकार हमें पौष्टिक तथा संतुलित भोजन की आवश्यकता होती है। उसी प्रकार मानसिक स्वास्थ्य के लिए ज्ञान की प्राप्ति आवश्यक है, जिसे अर्जित करने के लिए पुस्तकालय की सहायता लेनी पड़ती है।


इसी कडी में प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने महावीर चौक स्थिक राजकीय जिला पुस्तकालय को आधुनिक तकनीकी के युग में विविध प्रकार की पुस्तकों से ज्ञान, आनंद और मनोरंजन प्राप्त करने के लिए डिजिटल लाइब्रेरी के रूप में विकसित कराये जाने के सुझाव को लेकर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. को पत्र लिखा।


इसके साथ ही मंत्री कपिल देव ने राजकीय जिला पुस्तकालय के पास बंद पडे राजकीय जिला संग्रहालय को पुनः चालू कराकर आधुनिक पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित कराये जाने को कहा है। उन्होंने इस संग्रहालय में महापुरूषों की प्रतिमाएँ, विशेष एवं दुर्लभ वस्तुओं, जनपद के इतिहास एवं स्मृतियों को संग्रहित कराये जाने को कहा जिससे उन्हें भिवष्य में शोध, प्रचार एवं प्रदर्शन के लिए उपयोग किया जा सके।


कपिल देव ने बताया कि एक संग्रहालय पुरावस्तुओं का खजाना होता है जहाँ संस्कृति एवं सभ्यता की ऐसी वस्तुयें एवं अवशेष रखे जाते हैं जो न केवल उसके ऐतिहासिक परिदृश्य पद्धति एवं सभ्याचार को प्रतिबिम्बित करते हैं बल्कि उसके धार्मिक स्मृति-चिन्हों तथा उसकी कला एवं वास्तुशिल्प से भी अवगत कराते हैं ।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...