शुक्रवार, 14 अगस्त 2020

मदर्स प्राइड प्ले स्कूल में मना स्वतंत्रता दिवस

मुजफ्फरनगर । मदर्स प्राइड प्ले स्कूल में आज 74वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इसमें सभी बच्चो ने अपने देश के बारे में जाना। इस मौके पर स्कूल की डायरेक्ट डॉ रिंकू एस गोयल जी ने सभी बच्चों व सभी पेरेंट्स को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। स्कूल की सभी शिक्षिकाओ ने सब बच्चो को भारतीय स्वतंत्रता दिवस के बारे मे बताया कि इस वर्ष भारत अपना 74वा स्वतंत्रता दिवस मनाएगा। 15 अगस्त 1947 को हमारा देश ब्रिटिश शासन से पूरी तरह आज़ाद हुआ था। इस दिन अंग्रजों की लगभग 200 वर्ष गुलामी के बाद हमारे देश को आज़ादी प्राप्त हुई थी। भारत को आज़ादी दिलाने के लिए कई स्वतंत्रता सेनानियों को अपनी जान गवानी पड़ी थी। स्वतंत्रता सेनानियों के कठिन संघर्ष के बाद भारत अंग्रजों की हुकूमत से आज़ाद हुआ था।इस दिन को हम सभी भारतवासी बहुत ही उत्साह और गौरव के साथ मनाते हैं। आज़ादी मिलने के बाद हर वर्ष हम इस दिन को स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाते हैं।इसके साथ ही सभी स्कूल और ऑफिस में तिरंगा फहराया जाता है। इस साल कोरोना संकट के चलते हुए सभी ने स्वतंत्रता दिवस अपने घरों मे ही मनाया इस दिन सभी बच्चो ने तिरंगा बनाया तो वही कुछ बच्चो ने फ्रीडम फाइटर की पोशाक पहनकर स्वतंत्रता दिवस मनाया। इस कार्यकम को सफल बनाने मे स्कूल की सभी शिक्षिकाओ ने सहयोग किया।



कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...