गुरुवार, 20 अगस्त 2020

कोरोना से सभासद की पत्नी की मौत के बाद सीएमओ के विरोध में लामबंद हुए सभासद

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l भाजपा के नगर पालिका से सभासद नरेश चंद्र मित्तल की पत्नी का कल कोरोना से निधन हो गया था जिसके चलते नगर पालिका परिषद की सभासद लोबी स्वास्थ्य विभाग एवं सीएमओ के विरोध में आ खड़ी हुई है सभासदों द्वारा बनाए गए व्हाट्सएप ग्रुप में बताया जा रहा है कि सभी सभासद मुख्यमंत्री को सीएमओ के खिलाफ एक ज्ञापन प्रेषित करेंगे तथा स्वास्थ्य विभाग एवं सीएमओ की लापरवाही को मुख्यमंत्री तक पहुंचाएंगे l 


 


बता दे कि नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर के वार्ड 12 के सभासद नरेश चंद्र मित्तल भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़े थे और जीते भी थे l गत दिनों सभासद की पत्नी कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई थी l बुधवार को उनकी पत्नी का कोरोंना से निधन हो गया था l जिससे सभासदों में दहशत के साथ गुस्सा भी है l भाजपा के वार्ड 17 के सभासद राजीव शर्मा ने इसके लिए सीधे तौर पर सीएमओ डॉक्टर प्रवीण चोपड़ा को जिम्मेदार ठहराते हुए आमने सामने की लड़ाई का एलान किया है l गत रात्रि से सभासदों को सीएमओ के खिलाफ एक्शन लेने के लिए एकजुट होने की बात कर रहे है l सभासद राजीव शर्मा ने सीएमओ के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए सभासद नरेश चंद्र मित्तल की पत्नी की मौत के लिए जिम्मेदार ठहरा रहे है l साथ ही मुकदमा दर्ज कराने की मांग कर रहे हैं l सभासद इसके लिए जिलाधिकारी कार्यालय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय और शहर कोतवाली पर प्रदर्शन करने की तैयारी कर रहे हैं l इस प्रदर्शन को मजबूत बनाने के लिए सभासदों ने सोशल मीडिया को अपना प्लेटफॉर्म बनाते हुए एक अभियान छेड़ दिया है इस अभियान में नगर पालिका परिषद का पूरा बोर्ड एक मंच पर आ खड़ा हुआ है l सभासदों ने एक स्वर में सीएमओ डॉ प्रवीण चोपड़ा की कार्यप्रणाली की निंदा की है l स्वास्थ्य विभाग द्वारा बरती जा रही गंभीर लापरवाही पर रोष प्रकट कर रहे है


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...