आगरा । मंडलायुक्त अनिल कुमार के 74 वर्षीय पिता का उपचार नोएडा के जेपी अस्पताल में निधन हो गया । कमिश्वर की 69 वर्षीय मां की हालत भी गंभीर बनी हुई है।
कमिश्नर कैंप ऑफिस में सात अगस्त को रेंडम टेस्ट में कमिश्नर के माता-पिता समेत छह लोग पॉजिटिव निकले थे। इसके बाद कमिश्नर की बहन भी संक्रमित हो गईं। उनके माता-पिता को आगरा के एमजी रोड स्थित रामरघु अस्पताल में भर्ती कराया था। यहां से उन्हें नोएडा रेफर किया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। माता-पिता और बहन के संक्रमित होने के बाद कमिश्नर, पत्नी-बच्चों संग एक होटल में क्वारंटीन थे। लेकिन उनकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें