बुधवार, 19 अगस्त 2020

कोरोना संक्रमित मंत्री से मुलाकात के बाद डा संजीव बालियान क्वारंटीन


मुजफ्फरनगर। केंद्रीय मंत्री तथा मुजफ्फरनगर सांसद संजीव बालियान ने Covid-19 से संक्रमित पाए गए उत्तर प्रदेश के के स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग के संपर्क में आने के बाद क्वारंटीन में रहने का निर्णय लिया है। बालियान ने कहा कि एहतियात के तौर पर उन्होंने यह फैसला किया है। 


प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को गाजियाबाद से विधायक गर्ग के संक्रमित होने की खबर मिलने के बाद केंद्रीय पशुपालन, दुग्ध एवं मत्स्य पालन राज्य मंत्री संजीव बालियान ने खुद को क्वारंटीन कर लिया है। गाजियाबाद के विधायक 63 वर्षीय गर्ग कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद मंगलवार को अस्पताल में भर्ती किए गए हैं। सांसद बालियान ने दिल्ली जाते समय गर्ग के साथ गाजियाबाद स्थित उनके निवास पर दोपहर का भोजन किया था।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...