टीआर ब्यूरो l
मुजफ्फरनगरl जनपद में आज कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए 236 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें 55 नए कोराना मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। इनमें 24 मरीजों के आरटीपीसीआर, 23 के रैपिड टेस्ट, 4 के प्राईवेट लैब, 3 के मेरठ लैब तथा एक के ट्रूनेट मशीन के जरिए कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। आज जो मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले हैं उनमें 2 पुरकाजी, 2 बहादरपुर, 3 पचेंडा रोड़, 1 शेरनगर, 1 अंकित विहार, 1 लाल महोम्मद खतौली, 1 मंसूरपुर, 5 देवीदास खतौली, 2 बुढ़ाना, 1 रसूलपुर दभेड़ी, 2 चरथावल, 1 दूधली, 2 नई सिसौली, 1 टीचर्स कॉलोनी, 1 मुज़फ्फरनगर शहर, 2 बचनसिंह कॉलोनी, 1 त्रिलोक गोदाम ऑफिसर कॉलोनी, 1 गांधी कॉलोनी, 7 ज़िला कारागार, 1 भरतिया कॉलोनी, 1 नार्थ सिविल लाइंस, 1 आर्यपुरी, 1 वर्धमान हॉस्पिटल, 2 ज़िला चिकित्सालय पुरूष, 4 संतोष विहार, 2 नई मंडी, 1 कम्बल वाली गली, 1 अबूपुरा, 1 जाट कॉलोनी, 1 साई हॉस्पिटल, 2 खालापार से हैं। आज 36 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है, जिसके बाद जनपद में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 412 हो गई है। जनपद में स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक कुल 1129 कोरोना मरीजों को उपचार कर स्वस्थ किया जा चुका है।
आज कुल सैंपल प्राप्त-236
(RtPcr)
आज पॉजिटिव-- 55
24 Rtpcr
23 Rapid antigen test
04 Pvt Lab
03 मेरठ लैब
01 ट्रू नॉट
= 55
----------------------------
2 पुरकाजी
2 बहादरपुर
3 पचेंडा रोड़
1 शेरनगर
1 अंकित विहार
1 लाल महोम्मद, खतौली
1 मंसूरपुर
5 देवीदास, खतौली
2 बुढ़ाना
1 रसूलपुर दभेड़ी
2 चरथावल
1 दूधली
2 नई सिसौली
1 टीचर्स कॉलोनी
1 मुज़फ्फरनगर, शहर
2 बचनसिंह कॉलोनी
1 त्रिलोक गोदाम, ऑफिसर कॉलोनी
1 गांधी कॉलोनी
7 ज़िला कारागार
1 भरतिया कॉलोनी
1 नार्थ सिविल लाइंस
1 आर्यपुरी
1 वर्धमान हॉस्पिटल
2 ज़िला चिकित्सालय, पुरूष
4 संतोष विहार
2 नई मंडी
1 कम्बल वाली गली
1 अबूपुरा
1 जाट कॉलोनी
1 साई हॉस्पिटल
2 खालापार
आज ठीक/डिस्चार्ज -36
टोटल डिस्चार्ज- 1129
टोटल एक्टिव केस- 412
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें