गुरुवार, 13 अगस्त 2020

खतौली ट्रेन हादसे के पांच आरोपी कोर्ट में तलब

मुज़फ्फरनगर। गत 19 अगस्त 2017 को खातौली में पूरी उड़ीसा से हरिद्वार जा रही उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन के 14 डिब्बे पटरी से उतर जाने की घटना के मामले में कोर्ट ने चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए आरोपी 5 रेलवे कर्मचारियों को कोर्ट में तलब किया है। 


ए सी जे एम दो मुकीम अहमद की कोर्ट ने सभी 5 आरोपियों को आगामी 17 अक्टूबर को कोर्ट में तलब किया है। 


अभियोजन सूत्रों के अनुसार गत 19 अगस्त 2017 को खतौली में पूरी उड़ीसा से हरिद्वार जारही उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए थे इस मे 23 व्यक्तियों की मौत व सो से अधिक घायल हो गये थे। रेलवे पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया था। रेलवे पुलिस ने जांच के 3 वर्ष बाद 5 रेलवे कर्मचारियों के विरुद्ध गत माह चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की थी। इन मे बर्खास्त किए गए एक जूनियर इंजीनयर परदीप कुमार। जबरन रिटायर किए गए सेक्शन कंट्रोलर वी पी तनेजा स्टेशन मास्टर प्रकाश चंद शामिल है इन के अलावा एस एस आई इंदरजीत सिंह हैमर मैंन बिनन्दर सिंह के विरुद्ध धारा 304 ए सहित कई धाराओं में आरोप पत्र दाखिल किया गया है। मामले की जांच सी ओ रेलवे पुलिस के द्वारा की गई है। 


गौरतलब है कि इस भयानक हादसे में 23 से अधिक रेल यात्री मारे गए थे और सौ से अधिक गंभीर रूप से घायल हुए थे। 


तत्कालीन रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने जांच के आदेश दिए जाने के बाद लापरवाही पर विभागीय कार्यवाही गई थी।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...