टीआर ब्यूरो
मुजफ्फरनगर l जनपद के ककरौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव ककरौली स्थित मदरसा अरबिया सिराजुल उलूम के प्रधानाचार्य मुफ्ती नवेद आलम ने थाने पर तहरीर देकर बताया कि वह गत शनिवार को गांव बेहडा सादात में स्थित पैट्रोल पंप से बाइक में पैट्रोल डलवाकर लौट रहे थे लॉक डाउन के चलते बेहडा सादात चौराहे पर पुलिसकर्मियों ने उसे रोक लिया l चौराहे पर मौजूद दरोगा ने मुफ्ती को लॉकडाउन का हवाला देते हुए उसे घर में रहने की बात कही जिस दोनों के बीच कहा सुनी हुई अपनी ड्यूटी कर रहे दरोगा ने मुफ्ती को समझाया l लेकिन दोनों के बीच विवाद काफी बढ़ गया जिसके बाद दोनों के बीच गाली-गलौच हुई साथ ही लाठी डंडे से मारपीट की, जिसमें मुफ्ती को चोट आई व मोबाइल भी टूट गया। घटना को लेकर मुस्लिम समाज के लोगों में रोष व्याप्त हो गया और कई दर्जन लोग थाने पहुंचे तथा दरोगा पर गम्भीर आरोप लगाते हुए आरोपी दरोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने व थाने से हटवाने की मांग की।
थानाध्यक्ष मुकेश सोलंकी ने बताया कि दरोगा का मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में है। शीघ्र दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। मदरसा के प्रबंधक मौ. इन्तजार, शैदा हसन, मौ. इसरार, शकील अहमद, मौ. वसीम, डॉ. अजमल, इमरान खान आदि ने घटना पर रोष प्रकट करते हुए दरोगा को संस्पेंड करने की मांग की है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें