सोमवार, 17 अगस्त 2020

कड़ी व्यवस्था के बीच खुला वैष्णो देवी का मंदिर

जम्मू. कोरोना महामारी के कारण 5 महीने से बंद वैष्णो देवी का दरबार भक्तों के लिए खोल दिया गया है. पहले दिन इस पवित्र तीर्थस्थल पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए. बता दें कि कोरोना महामारी के कारण 18 मार्च से वैष्णो देवी यात्रा को बंद कर दिया गया था.


रविवार सुबह से ही जम्मू-कश्मीर के ज्यादातर श्रद्धालु माता वैष्णो देवी के मंदिर की यात्रा करते देखे गए. 5 महीने बाद शुरू हुई यात्रा को लेकर तीर्थयात्री उत्साहित थे. श्रद्धालुओं ने यात्रा को फिर से शुरू करने पर खुशी जाहिर की और उम्मीद जताई कि माता वैष्णो देवी कोरोना वायरस महामारी को खत्म करेंगी. 


जम्मू और कश्मीर के राजौरी जिले से आए एक भक्त ने कहा, हम बहुत खुश हैं. आखिरकार हम इस यात्रा को करने में सफल हुए. हम माता वैष्णो देवी से प्रार्थना करेंगे कि वो दुनिया से कोरोना वायरस को खत्म करें. हालांकि, माता वैष्णो देवी की यात्रा बहुत ही सीमित और प्रतिबंधित तरीके से हो रही है. प्रतिदिन 2,000 श्रद्धालु दर्शन के लिए जा सकेंगे.


.


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...