शुक्रवार, 14 अगस्त 2020

कांग्रेस एक डूबता जहाज-रामकुमार वालिया

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर । उत्तराखण्ड के पूर्व राज्यमंत्री व किसान कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामकुमार वालिया ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की शान में कसीदे पढ़ते हुए कहा कि पहली बार ऐसा हुआ है कि भारत के किसी प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान हो या फिर चीन सबको स्पष्ट संदेश दिया है कि यदि आप भारत को तोड़ने या छेड़ने का प्रयास करोगे तो आपको मुँह तोड़ जवाब दिया जाएगा। इससे भारत ही नहीं, अपितु पूरे विश्व में निवास कर रहा प्रत्येक हिंदुस्तानी अपने प्रधान मंत्री पर गौरव महसूस कर रहा है।


आज दिल्ली से देहरादून जाते समय अपने परिवारिक मित्र सुनील वर्मा के स्थानीय होली चौक स्थित आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए श्री वालिया ने कहा कि प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जिस प्रकार देश का कुशल नेतृत्त्व कर रहे है वह अन्य देशों के प्रधानमंत्रियों के लिए अनुकरणीय है। उन्होंने कहा कि अपने विजन के कारण ही भाजपा आज विश्व की सबसे बड़ी राजनैतिक पार्टी बन गयी है। एक सवाल के जवाब में पूर्व कांग्रेसी नेता रामकुमार वालिया ने कहा कि कांग्रेस एक डूबता जहाज है, जो भी इस पर सवार होगा, उसका भी डूबना निश्चित है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। वहां वरिष्ठ नेताओं को सरेआम अपमानित किया जा रहा है काम करने वालो की कोई पूछ नहीं है। उन्होंने कहा कि वे 35 वर्षों से कांग्रेस के कर्मठ कार्यकर्ता रहे हैं, लेकिन लम्बे समय से उन्हें लगातार अनदेखा किया जा रहा था, जिस कारण मजबूर होकर मुझे कांग्रेस से इस्तीफा देना पड़ा।


बता दें कि पूर्व कांग्रेसी नेता रामकुमार वालिया 7 अगस्त को दिल्ली में अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हुए हैं।  वालिया ने स्वयं को सम्मान देने के लिए पीएम मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, उत्तराखण्ड़ के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत, उत्तराखण्ड़ के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंसीधर भगत, दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इन्होंने मेरे दर्द को समझा और भाजपा में शामिल किया। रामकुमार वालिया उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार में तीन बार राज्य मंत्री रह चुके है। श्री वालिया को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तराखण्ड-दिल्ली के प्रभारी श्याम जाजू तथा दिल्ली के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता पार्टी सदस्यता ग्रहण करायी थी।  वालिया ने बताया कि मैंने कांग्रेस पार्टी से कुछ दिन पूर्व ही त्याग पत्र दे दिया था और भाजपा में बिना किसी डिमांड के शामिल हो हुआ हूँ। जब उनसे पूछा गया कि सचिन पायलेट की तर्ज पर अगर उन्हें दोबारा कांग्रेस मे आने का न्यौता मिलता है तो क्या वे पुनः कांग्रेस में वापसी पर विचार करेगें तो वालिया ने कहा कि अब मैं किसी भी कीमत पर कांग्रेस में जाने वाला नहीं हूँ।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...