मुजफ्फरनगर जिले में आज 44 नए कोरोना पॉजिटिव मिले।
जनपद के स्वास्थ्य विभाग को आज कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए 330 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें 44 लोगां के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि हुई है। इनमें 08 के आरटीपीसीआर, 28 के रैपिड टेस्ट, 7 के प्राईवेट लैब तथा एक के मेरठ लैब से कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। आज जो मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए है, उनमें 1 बिजोपुरा, 1 सूजड़ू, 1 जटमुझेड़ा, 1 दतियाना, 1 आवास विकास खतौली, 2 बेगराजपुर मेडिकल कालेज, 4 जौला, 3 बुढ़ाना, 2 ज़िला कारागार, 1 प्रेमपुरी, 1 कृष्णापुरी, 1 जैन मिलन विहार, 4 नई मंडी, 1 सदर कोतवाली, 3 साकेत, 1 गांधी नगर, 4 गांधी कॉलोनी, 1 इंद्रा कॉलोनी, 1 सर्कुलर रोड, 3 ठाकुर द्वारा, 1 रामपुरी, 1 आर्यपुरी, 1 आबकारी मोहल्ला तथा ज़िला महिला चिकित्सालय से हैं। जनपद में आज 26 ओर मरीजों को स्वस्थ्य होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है, जिसके बाद जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 364 हो गई है। जनपद में अब तक कुल 1066 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है।आज
आज कुल सैंपल प्राप्त-330
(RtPcr)
आज पॉजिटिव-- 44
08 Rtpcr
28 Rapid antigen test
07 Pvt Lab
01 मेरठ लैब
= 44
----------------------------
1 बिजोपुरा
1 सूजड़ू
1 जतमुझेड़ा
1 दतियाना
1 आवास विकास, खतौली
2 बेगराजपुर मेडिकल कालेज
4 जौला
3 बुढ़ाना
2 ज़िला कारागार
1 प्रेमपुरी
1 कृष्णापुरी
1 जैन मिलन विहार
4 नई मंडी
1 सदर कोतवाली
3 साकेत
1 गांधी नगर
4 गांधी कॉलोनी
1 इंद्रा कॉलोनी
1 सर्कुलर रोड
3 ठाकुर द्वारा
1 रामपुरी
1 आर्यपुरी
1 आबकारी मोहल्ला
4 ज़िला महिला चिकित्सालय
आज ठीक/डिस्चार्ज -26
टोटल डिस्चार्ज- 1066
टोटल एक्टिव केस- 364
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें