शुक्रवार, 14 अगस्त 2020

जिले में 30 नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l जिले में आज जो 30 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं उनमें एक कस्बा पुरकाजी, एक भंडूरा, 3 एकता विहार, 2 निरगाजनी, एक अस्थाई जेल कवाल, तीन थाना जानसठ, एक मंसूरपुर, एक आवास विकास कॉलोनी, एक टांडा माजरा बुढाना, 5 जनपद के गांव शोरम, एक पुरबालियान, एक रामलीला टिल्ला, एक नगरपालिका, एक नुमाइश कैंप, 2 वसंत विहार, 1 कृष्णापुरी, एक पुरानी आबकारी तथा दो योगेंद्र पुरी से हैं। आज स्वास्थ्य विभाग के प्रयासों से कोरोना के 35 और मरीज स्वस्थ हो गए हैं जिसके बाद जनपद में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 270 हो गई है। जनपद में अब तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुल 894 मरीजों को उपचार किया जा चुका है।


आज कुल सैंपल प्राप्त-263


(RtPcr)


आज पॉजिटिव- 30


13 Rtpcr 


17 Rapid antigen test =30


 


1 पुरकाजी


1 बंडूरा(bhandura)


3 एकता विहार


2 निर्जनी, मोरना


1 अस्थाई जेल कवाल


3 थाना जानसठ


1 मंसूरपुर


1 आवास विकास खतौली


1 टांडा मिर्जा, बुढ़ाना


5 सोरम


1 पुरबालियान


1 रामलीला टिल्ला


1 नगर पालिका, मुज़फ्फरनगर


1 नुमाइश कैम्प


1 सरवट


2 वसंत विहार


1 कृष्णापुरी


1 पुरानी आबकारी


2 योगेंद्रपुरी


 


आज ठीक/डिस्चार्ज -33


टोटल डिस्चार्ज- 894


टोटल एक्टिव केस- 270


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...