टीआर ब्यूरो l
मुजफ्फरनगर l भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष समेत जिले में आज 37 कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिला कारागार में 18 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं ।जनपद में आज स्वास्थ्य विभाग को कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए 300 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें 37 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। इनमें आठ मरीजों के आरटीपीसीआर जबकि 29 के रैपिड टेस्ट के जरिए कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। आज जो मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले हैं उनमें 1 निरगाजनी मोरना, 3 बुढ़ाना, 8 चरथावल, 1 कुटेसरा, 3 आनंदपुरी, 1 टीचर्स कॉलोनी, 18 ज़िला कारागार, 1 गांधी नगर, 1 बचनसिंह कॉलोनी से हैं। स्वास्थ्य विभाग के प्रयासों से 25 ओर मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है, जिसके बाद जनपद में अब कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 292 हो गई है। जनपद में अब तक कुल 933 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है।
आज कुल सैंपल प्राप्त-300
(RtPcr)
आज पॉजिटिव-- 37
08 Rtpcr
29 Rapid antigen test
= 37
-----------------------------
1 निर्जनी, मोरना
3 बुढ़ाना
8 चरथावल
1 कुटेसरा
3 आनंदपुरी
1 टीचर्स कॉलोनी
18 ज़िला कारागार
1 गांधी नगर
1 बचनसिंह कॉलोनी
आज ठीक/डिस्चार्ज -25
टोटल डिस्चार्ज- 933
टोटल एक्टिव केस- 292
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें