शनिवार, 22 अगस्त 2020

जनप्रतिनिधियों की नहीं सुनने वाले अधिकारियों के होगे तबादले

लखनऊ। कोरोना काल में प्रदेश में तबादलों की झडी चल रही है। इस कडी में कई वरिष्ठ अफसरों के तबादले हो सकते हैं। इनमें एक दर्जन जिलों के डीएम व कप्तान शामिल हैं। उनके खिलाफ शिकायत है कि वे जनप्रतिनिधियों कीें भी नहीं सुनते। कोरोना संक्रमण के दौरान वे फील्ड में निकले तक नहीं। कई अफसर सत्ताधारी दल के जिलाध्यक्ष और विधायकों से ज्यादा विरोधी दलों से नेताओं को तरजीह दे रहे हैं। माना जा रहा है कि ऐसे अफसरों की विदाई भी पक्की है। भाजपा के पदाधिकारियों ने भी प्रभारी मंत्रियों से लेकर मुख्यमंत्री तक ऐसे अफसरों की शिकायत की है। भाजपा के जिलों के पदाधिकारी ऐसे अधिकारियों केेे स्थानांतरण की मांग करते रहे हैं। उनका आरोप है कि ऐसे अधिकारियों के कारण शासन और पार्टी दोनों की छवि खराब हो रही है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...