टीआर ब्यूरो l
लखनऊ l बिजनौर के एसपी संजीव त्यागी का तबादला प्रतापगढ़ एसपी के पद पर होगया था l मगर चलते-चलते बड़ी संख्या में दरोगा एवं कोतवाली निरीक्षको का तबादला कर गये l जिसकी भनक मुख्यमंत्री को लगी l साथ ही उसमे रिश्वत का मामला भी प्रकाश में आया तो मुख्यमंत्री ने एसपी को लाइन हाजिर कर लखनऊ में डीजीपी मुख्यालय से सम्बद्ध कर दिया l
एसपी संजय त्यागी दो दिन पहले बिजनौर से प्रतापगढ़ का एसपी बनाकर भेजा गया था, वहां से एसपी अभिषेक सिंह को बागपत का एसपी बना दिया गया था, संजीव त्यागी अच्छी छवि के अफसर माने जाते रहे है और बिजनौर में सत्तारूढ़ पार्टी के ज़्यादातर नेता भी उनसे खफा रहते थे, जिसके कारण उनके तबादले पर बिजनौर में बीजेपी नेताओं ने राहत की सांस भी ली थी लेकिन संजीव त्यागी चलते- चलते ऐसा कर गए कि वे विवादों में फंस गए और योगी की कोप नज़र का शिकार हो गए |
दरअसल तबादले के बाद संजीव त्यागी ने कुछ कोतवालों समेत दरोगाओं और अन्य पुलिस कर्मियों के तबादले कर दिए जिसमे नगीना और बढ़ापुर में थाना प्रभारी भी नियुक्त कर दिए थे,इसे लेकर हंगामा मच गया और शासन तक भी शिकायत पहुँच गयी, बताया जाता है कि इस शिकायत के बारे में मुरादाबाद के आईजी से जांच करायी गयी तो उसमे ये आरोप सही भी पाए गए, जिसके बाद संजीव त्यागी को प्रतापगढ़ में कार्यभार ग्रहण करने से मना कर दिया गया और देर शाम उन्हें डीजीपी मुख्यालय से सम्बद्ध भी कर दिया गया , अब मऊ के एसपी अनुराग आर्य को प्रतापगढ़ और मनोज कुमार सोनकर को मऊ का एसपी बना दिया गया है |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें