गुरुवार, 20 अगस्त 2020

इस बार नहीं मनेगा मोहर्रम, नहीं होगी मजलिस

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर । जिला पंचायत सभागार में आज मोहर्रम को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे द्वारा मीटिंग आयोजित की गई जिसमें शासन के दिशा निर्देश को मुस्लिम समाज के लोगों को बताया गया और कहा गया कि अबकी दफा कोविड-19 महामारी के मद्देनजर देश में फैल रही कोरोना महामारी से बचने के लिए सभी त्योहार शासन के दिशा निर्देश अनुसार ना मनाने की दिशा निर्देश दिए गए हैं इसी क्रम में आगामी मुहर्रम के त्योहार को लेकर शासन ने गाइडलाइन जारी की है कि अबकी दफा ना तो ताजिये निकलेंगे ना ही मोहर्रम के जुलूस निकलेंगे और ना ही मजलिस होगी सभी लोग शासन के गाइडलाइन का पालन करें और अपने घरों में रहकर कोरोना महामारी से बचें ओर सादगी से मोहर्रम का त्यौहार मनाए वही आज बैठक में मौजूद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे से आग्रह किया कि हमारे यहां ताजिए जो घरों में 5 दिन तक रहते हैं और जिन्हें लाजमी दफनाया जाना जरूरी होता है हम आपसे आग्रह करते हैं कि 5 लोगों की इजाजत दें जिससे हम लोग ताजियों को दफना सकें और वही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मजलिस की भी इजाजत चाहते हैं जिलाधिकारी ने कहा कि हम इस बारे में अधिकारियों की बैठक कर निर्णय लेंगे और आपको अवगत करा देंगे जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे का आज एक भावनात्मक अलग ही रूप देखने को मिला है जिन्होंने आज बैठक में मौजूद मुस्लिम समाज के लोगों से निवेदन कर अपील की और बताया कि कोरोना को लेकर देश के साथ मुजफ्फरनगर के हालात सही नहीं है क़ई देशों में व शहरों में अलग ही कोरोना का सिप्टेम नजर आने लगा है दिल्ली में भी ऐसे ही कई केस नजर आए हैं जब कोई म्रत्यु होती है तो बड़ा दुख होता है और मैं चाहती हूं कि त्यौहार तो हर वर्ष आते हैं हम लोग शासन की कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करें और अगले साल सही सलामत हम सब लोग यहां बैठक में मौजूद हो और हंसी खुशी से अगले वर्ष सभी लोग अपने अपने त्यौहार मनाए मेरा निवेदन है कि आप लोग हमारे हंसते हुए चेहरे पर मत जाइए हम आपसे यही अपील करते हैं कि आप लोग जिला प्रशासन का पुलिस का और डॉक्टर का सहयोग करें कि ओर इस कोरोना महामारी से जंग जीतने के लिए आप लोग हमारा साथ दें एडीएम प्रसासन अमित कुमार ने मुस्लिम समुदाय से आग्रह किया कि शासन की गाइडलाइन है उसी के अनुरूप हम लोगों को आपसे बैठक करनी पड़ी है ओर सभी से आग्रह है कि साशन की गाइडलाइन का पालन करे एसपी सिटी सतपाल अंतिल ने सभी लोगों का आभार जताया और कहा कि पिछले महीनों की तरह सभी धर्मो के लोगों ने हमें हर त्यौहार में मदद की है और हमारा सहयोग दिया हम चाहते हैं कि इस बार भी मोहर्रम के त्योहार पर आप लोग हमें हमारा साथ दें और हमारा सहयोग करें शिया समाज के लोगों ने शासन की गाइड लाइन पर ना खुशी प्रकट की है और कहा कि हमारा साल भर में एक बार त्यौहार होता है और हम चाहते है की शासन अपनी गाइडलाइन को बदले और हमें ताजिए निकालने और मोहर्रम का जुलूस निकालने की अनुमति प्रदान करें बैठक में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, एडीएम प्रशासन अमित कुमार,एसपी सिटी सतपाल अंतिल, एसडीएम व नगर निकाय प्रभारी अजय अम्बष्ट,ईओ नगरपालिका विनय मणि त्रिपाठी व एलआईयू इंस्पेक्टर राजेश शर्मा सहित काफी अधिकारी मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...