मुजफ्फरनगर । इस बार 15 अगस्त 2020(स्वतंत्रता दिवस) के अवसर पर प्रातः 08:00 बजे के स्थान पर प्रातः 09:00 बजे होगा ध्वजारोहण। शासन द्वारा जारी हुए निर्देश।
उत्तर प्रदेश आबकारी अनुज्ञापनों की बन्दी हेतु नियत दिवसों के अन्तर्गत 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) के अवसर पर जनपद मुजफ्फरनगर स्थित देशी शराब/विदेशी मदिरा/ बियर/ भांग/ स्प्रिट आदि के थोक/फुटकर बिक्री के समस्त अनुज्ञापन दिनांक 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस)को बन्द रखे जायेगें। उक्त बन्दी के लिए अनुज्ञापियों को किसी प्रकार के प्रतिफल/अभिकर में छूट आदि देय नहीं होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें