मुजफ्फरनगर। श्रावणी पर्व पर आर्य समाज का वेद प्रचार सप्ताह वेद की ज्योति जलती रहे, ओंम का झंडा ऊंचा रहे के जयघोष से सम्पन्न हो गया। वैदिक संस्कार चेतना अभियान संयोजक आचार्य गुरुदत्त आर्य ने कहा कि सद्गुणों को धारण करने से जीवन सुखी, समृद्ध और सफल बनेगा।
सरवट रोड़ स्थित मोहल्ला जसवंत पुरी में वैदिक प्रचारक आर.पी.शर्मा के आवास पर वेद प्रचार सप्ताह के समापन पर आयोजित यज्ञ में राष्ट्र कल्याण और कोरोना आपदा से जीवन की रक्षा हेतु आहुतियां दी गई। ब्रह्मा मंगत सिंह आर्य एवं यज्ञमान स्वस्ति वशिष्ठ तथा शुभांजलि शर्मा रही। आचार्य गुरुदत्त आर्य ने कहा कि संस्कृति और संस्कारों से पुत्र-पुत्रियों को जोड़े। सदाचरण धर्म की कसौटी है। सद्गुणों से जीवन सफल बनता है। स्वामी योगानंद सरस्वती ने कहा कि मन, वचन, कर्म से श्रेष्ठ बनिये। संस्कारित बेटियां अमूल्य निधि है। सतीश चौधरी, गजेंद्र सिंह राणा ने प्रेरक भजन सुनाए। यूपी बोर्ड परीक्षा में इंटरमीडिएट में जिला टॉपर रही भागवंती सरस्वती विद्या मंदिर की मेधावी छात्रा शुभांजलि शर्मा और उनकी माता ममता शर्मा को सम्मानित किया गया। आर्य समाज की ओर से उन्हें शाल, 5100 रुपये तथा सत्यार्थ प्रकाश भेंट किया गया। आंनद पाल सिंह आर्य, ईश्वर सिंह, सोमपाल आर्य, यशपाल सिंह आर्य, डॉ. राजपाल सिंह, उर्मिला शर्मा, अनन्या दत्त, रिद्धिमा आदि मौजूद रही। संचालन आर.पी.शर्मा ने किया।
---------------------------------
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें