लखनऊ । मुहर्रम के दौरान घरों पर ताजिया रखकर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ अजादारी करने की अनुमति दे दी गई है। शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद नकवी की मांग को प्रदेश सरकार ने शनिवार देर रात मानते हुए कुछ दिशा-निर्देश भी दिए।
इस संबंध में मौलाना के प्रतिनिधि शमील शम्शी ने बताया कि कुछ स्थानों पर घर में ताजिया रखने पर हुई एफआईआर को भी वापस करने का आश्वासन सरकार ने दिया है। मजलिस मेें पांच लोग ही मौजूद रहेंगे। कहीं भी सड़क और चौक पर ताजिये नहीं रखे जा सकेंगे। यौमे आशूरा पर ताजियों के दफनाने को लेकर बाद में फैसला लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि परेशानी होने पर पुलिस से शिकायत कर सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें