रविवार, 23 अगस्त 2020

घर से ही आतंकी अड्डा चला रहा था युसुफ उर्फ मुसतकीम

लखनऊ । दिल्ली में पकड़ा गया आईएसआईएस का सदस्य अबू युसूफ अपने घर से ही आतंक का अड्डा चला रहा था। उसके बलरामपुर जिले के उतरौला कोतवाली क्षेत्र के बढ़या भैसाही गांव स्थित घर से विस्फोटक पदार्थ, मानव बम वाले दो जैकेट, कई धार्मिक साहित्य व अन्य संदिग्ध चीजें बरामद हुई। करीब चार घंटे तक उसकी पत्नी, बच्चे व पड़ोसियों से पूछताछ की । इस टीम ने मजूदरों को लेकर मुस्तकीम के घर की खुदाई करवाकर देर रात तक छानबीन हुई।


इस कार्रवाई से पहले तक बलरामपुर पुलिस को मुस्तकीम के बारे में कुछ नहीं पता था। उसके पकड़े जाने के बाद बलरामपुर पुलिस ने बढ़या भैसाही गांव को सील कर दिया और मुस्तकीम के घर को घेर लिया था। दिल्ली पुलिस को पहले वह युसूफ बताकर सबको गुमराह करने वाले आतंकी का असली नाम मुस्तकीम है और बढ़या गांव में रहने वाले कफील खान का बेटा है। 


तलाशी के दौरान मुस्तकीम, उसकी पत्नी व चार बच्चों का पासपोर्ट भी बरामद हुआ है। हालांकि इस पासपोर्ट पर मुस्तकीम कहीं गया अथवा नहीं, इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई। गांव के कुछ लोगों ने कहा कि मुस्तकीम अक्सर गायब हो जाता था।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...