गुरुवार, 13 अगस्त 2020

गन्ने के ब्याज भुगतान को लेकर 17 अगस्त को भाकियू देगी धरना

मुजफ्फरनगर । भुगतान बकाया को लेकर एक बैठक का आयोजन जिला गन्ना अधिकारी कार्यालय में किया गया।


 जिसमें अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार ,पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ,जिला गन्ना अधिकारी शामिल रहे। बैठक में जनपद के सभी चीनी मिल प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया। जनपद में किसानों का लगभग 994 करोड रुपए गन्ना मूल्य बकाया है जिसको लेकर भारतीय किसान यूनियन आंदोलनरत है। भैसाना बजाज शुगर मिल पर अकेले 273 करोड रुपए बकाया है । भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता पिछले 4 दिन से बुढ़ाना कोतवाली में गन्ना बकाया भुगतान की मांग को लेकर धरना दे रहे हैं। इसी संबंध में आज गन्ना भुगतान की स्थिति पर प्रशासन द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। लेकिन चीनी मिल की हठधर्मी के चलते कोई समाधान नहीं निकल पाया। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि गन्ना बकाया पर विलंब को लेकर जो भी ब्याज किसानों का बनता है सर्वप्रथम उसका भुगतान दिया जाय। सभी चीनी मिलों द्वारा इस संबंध में काफी बातचीत के बावजूद भी कोई संतोषजनक जवाब न मिलने के कारण बैठक बेनतीजा रही। भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि 17 अगस्त को सभी चीनी मिल से संबंधित स्थानों पर धरना दिया जाएगा जिसमें किसानों द्वारा भुगतान के साथ-साथ गन्ना मूल्य का विवरण भी लिया जाएगा, 14 दिन में भुगतान न करने वाली मिल के खिलाफ किसान खुद से शिकायत कर मिल मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग करेंगे ।सभी किसान अपने पशुओं सहित थाने पर धरना देंगे ।बुढ़ाना कोतवाली पर चल रहा धरना जारी रहेगा ।बैठक में भारतीय किसान यूनियन के मंडल महासचिव राजू अहलावत नवीन राठी जिला अध्यक्ष धीरज लाटियान, देव अहलावत, धर्मेंद्र मलिक ,नीटू, अनुज बालियान ,ओंकार सिंह ,सुरेश पाल सहित कई बडे नेता उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...