सोमवार, 17 अगस्त 2020

गंगोत्री नेशनल पार्क में दिखी गिलहरी की नई प्रजाति

टीआर ब्यूरो l


देहरादून। करीब 70 साल पहले विलुप्त मान ली गई गिलहरी की एक विशेष प्रजाति उत्तराखंड के गंगोत्री नैशनल पार्क में देखी गई। Woolly Squirrel प्रजाति की इस गिलहरी की खासियत है कि यह उड़ भी सकती है।


फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टिट्यूट ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया, 'अंतर्राष्ट्रीय प्रकृति संरक्षण संघ की रेड लिस्ट में शामिल इस गिलहरी को आज से 70 साल पहले विलुप्तप्राय मान लिया गया था। एक सर्वेक्षण के अनुसार राज्य के 18 वन डिविजन में से 13 में इस गिलहरी की मौजूदगी पाई गई है।' देहरादून में वाइल्डलाइफ इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया के वैज्ञानिकों ने भागीरथ घाटी में भी इस गिलहरी की मौजदूगी की पुष्टि की है। दुर्लभ तस्वीरें भी मिली हैं। ये गिलहरी अपने पंजों में लगे रोएं को पैराशूट की तरह बनाकर उड़ने के लिए इस्तेमाल करती है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...