बुधवार, 19 अगस्त 2020

गांव से लेकर शहर तक मिले 43 नए कोरोना पॉजिटिव

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l जिले में आज कुल 349 सैंपल प्राप्त हुए जिसमें 43 पॉजिटिव- मामले मिले हैं । इनमें 17 जिला कारागार में पाए गए। जनपद में स्वास्थ्य विभाग को आज कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए 349 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें 43 लोगां के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। आज 7 लोगों के आरटीपीसीआर, 32 के रैपिड टेस्ट, 2 के प्राईवेट लैब तथा 2 के ट्रूनेट के जरिए कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। आज जो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है उनमें 3 कमल नगर, 1 अलमासपुर, 1 जौली, 1 अस्थाई जेल कवाल, 1 खानुपुर खतौली, 2 बड़ा बाजार बुढ़ाना, 2 लुहारीखुर्द, 1 शेख जादगान चरथावल, 1 नुमाईश कैम्प, 17 ज़िला जेल, 2 आनंदपुरी, 1 टीचर्स कॉलोनी, 1 द्वारकापुरी, 2 गांधी कॉलोनी, 6 एसबीआई रेलवे रोड तथा 1 लालबाग से हैं। जनपद में आज 32 कोरोना मरीजों को उपचार के बाद स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया। जनपद में स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक रिकार्ड 1015 मरीजों को स्वस्थ कर डिस्वार्ज किया जा चुका है। जनपद में अब कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 336 हो गई है।


07 Rtpcr 


32 Rapid antigen test 


02 Pvt Lab


02 ट्रू नेट


 = 43


-----------------------------


3 कमल नगर


1 अल्मासपुर


1 जौली


1 अस्थाई जेल कवाल


1 खानुपुर, खतौली


2 बड़ा बाजार, बुढ़ाना


2 लुहारीखुर्द


1 शेख जादगान, चरथावल


1 नुमाईश कैम्प


17 ज़िला जेल


2 आनंदपुरी


1 टीचर्स कॉलोनी


1 द्वारकापुरी


2 गांधी कॉलोनी


6 SBI, रेलवे रोड


1 लालबाग


 


आज ठीक/डिस्चार्ज -32


टोटल डिस्चार्ज- 1015


टोटल एक्टिव केस- 336


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...