टीआर ब्यूरो l
नई दिल्ली l एनसीईआरटी कि नकली किताबों के मामले में नाम आने पर मेरठ के भाजपा नेता संजीव को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।
शुक्रवार को पुलिस की बड़ी कार्रवाई में भाजपा के महानगर उपाध्यक्ष संजीव गुप्ता और उनके रिश्तेदार सचिन गुप्ता के प्रिंटिंग प्रेस में बड़ी मात्रा में एनसीईआरटी की नकली किताबें बरामद की थी। शुक्रवार और शनिवार को पुलिस टीम मामले की जांच करती रही और रिपोर्ट दर्ज कर ली। शनिवार को संजीव गुप्ता, सचिन गुप्ता और अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश सिंघल ने तत्काल प्रभाव से सभी पदों से संजीव गुप्ता को हटा दिया। साथ ही पार्टी से उन्हें निलंबित कर दिया है। एफआईआर में नामजद -
1- संजीव गुप्ता निवासी मोहल्ला भाटवाड़ा बुढ़ाना गेट (मालिक)
2- सचिन गुप्ता निवासी सुशांत सिटी (मालिक)
3- विकास त्यागी निवासी मेरठ (मुख्य सहयोगी)
4- नफीस निवासी मेरठ (मुख्य सहयोगी)
5- सुनील कुमार निवासी इंद्रानगर ब्रह्मपुरी (सुपरवाइजर)
6- शिवम निवासी बागपत बस स्टैंड मेरठ (बिलिंग)
7- राहुल निवासी नई गोविंदपुरी कंकरखेड़ा (बिलिंग)
8- आकाश निवासी इंद्रानगर ब्रह्मपुरी (मार्केटिंग)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें