लखनऊ । राज्य सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल करते हुए एक आईएएस और पांच पीसीएस अफसरों के तबादले कर दिए। पूर्व में स्थानांतरित एक पीसीएस अधिकारी को नई तैनाती स्थल पर तुरंत जाकर कार्यभार ग्रहण करने का आदेश दिया गया है।
।
शासन द्वारा आईएएस अधिकारी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंकित खंडेलवाल को मेरठ से इसी पद पर नोएडा ट्रांसफर किया गया है। पीसीएस अधिकारियों में एसडीएम अभय कुमार सिंह को नोएडा से बलिया, एसडीएम रजनीकांत मिश्रा को मैनपुरी से नोएडा, एसडीएम प्रमोद कुमार को संतकबीरनगर से महराजगंज, एसडीएम गुलशन को बागपत से संतकबीरनगर और एसडीएम मान सिंह पुंडीर को रामपुर से मैनपुरी ट्रांसफर किया गया है। एसडीएम संजय मिश्रा का नोएडा से पूर्व में जौनपुर ट्रांसफर किया गया था। उन्हें तुरंत नई तैनाती स्थल पर जाकर कार्यभार करने को कहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें