बुधवार, 19 अगस्त 2020

दूसरे दिन भी नहीं आया कोई कोरोना पॉजिटिव

टीआर ब्यूरो l


सहारनपुर l सीएचसी अंतर्गत लगातार दूसरे दिन हुई कोरोना की जांच में कोई नया केस नहीं मिला। इससे स्वास्थ्य विभाग व आम नागरिकों ने राहत की सांस ली है।


प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. रोहित वालिया के अनुसार बरसात के बावजूद बुधवार को 128 लोगों की एंटीजन किट से कोरोना जांच की गई, जिसमें सभी जांच नेगेटिव मिली। मंगलवार को भी 136 लोगों की जांच में कोई भी कोरोना पॉजिटिव नहीं पाया गया था।


उधर, कोरोना को मात देने पर नगर के चिकित्सक डॉ. अरुण शर्मा को मेदांता अस्पताल दिल्ली से और बालेश गर्ग चूड़ीवाले व उनकी दुकान के कर्मचारी फिरोज को पिलखनी स्थित मेडिकल कालेज से छुट्टी मिल गई है। उक्त सुखद समाचार से नागरिकों में खुशी की लहर व्याप्त है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...