शाहजहांपुर। जिलाधिकारी की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर हैकर्स ने उनके दर्जनों करीबियों और परिचित लोगों से पैसों की मांग की. कारनामा करने वाले ओड़िशा के निकले. पुलिस ने मामला दर्ज कर डीएम की फर्जी फेसबुक आईडी बनाने के आरोपी को पकड़ने के लिए अपनी एक टीम को ओडिशा रवाना किया है.
दरअसल दो दिन पहले साइबर अपराधियों में जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह की उनके नाम से और फोटो लगाकर फर्जी फेसबुक आईडी बना ली थी. जिसके बाद हैकरों ने डीएम इंद्र विक्रम सिंह के दर्जनों फेसबुक मित्रों और करीबियों से रुपए मांगे थे. जिलाधिकारी को जब यह बात पता चला कि उनकी फर्जी आईडी से लोगों से पैसे मांगे जा रहे हैं तो उन्होंने फौरन इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक से की.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें