गुरुवार, 20 अगस्त 2020

छेड़छाड़ के आरोपी की सरिये से पीटकर हत्या

मुजफ्फरनगर । खतौली के अंतवाड़ा गांव में भतीजी के साथ हुई छेड़छाड़ के बाद एक व्यक्ति ने छेड़छाड़ के आरोपी आरोपी युवक की सरिये से बुरी तरह पिटाई कर दी। घायल ने बाद में दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। आरोपी व्यक्ति को हिरासत में लिया।


पुलिस सूत्रों के अनुसार गांव अंतवाड़ा निवासी संजय पुत्र सोराज गुरुवार की रात को अपने घर के समीप रहने वाले दूसरे समाज के घर में दीवार फांद कर घर मे घुस गया। युवक ने अपनी बहन के साथ चारपाई पर सो रही नाबालिग लड़की को पकड़ लिया। शोर मचाने पर आरोपी युवक लड़की को चाकू दिखाकर फरार हो गया।


घटना के बाद हुए शोर-शराबे से लड़की के ताऊ मांगे की नींद टूट गई। अपनी भतीजी के साथ छेड़छाड़ की घटना से आक्रोशित ताऊ मांगे सरिया लेकर आरोपी की तलाश में गांव में निकल गया। काफी तलाश के बाद आरोपी युवक अपने घर के सामने आता दिखाई दिया तो छेड़छाड़ पीड़िता के ताऊ ने उस पर सरिया से हमला कर दिया।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...