रविवार, 23 अगस्त 2020

चरथावल में विद्युत विभाग हुआ लापरवाह, बड़ी दुर्घटना का कर रहा है इंतजार

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l कस्बा चरथावल मे मौहल्ला चौहट्टा बाल्मिकी मंदिर के बराबर मे बसी बस्ती के ऊपर को ग्यारह हजार की विधुत लाईन जा रही है ।अतः आज सुबह उक्त लाईन से एक तार अचानक टूटकर मकानों के ऊपर जा गिरा गमिनत ये रही सुबह का समय होने की वजह से उक्त स्थान पर कोई व्यक्ति मौजूद न होने की वजह से आज एक बहुत बडी दुर्घटना होते होते बची है । इस घटना से परेशान हुये बस्ती के सभी निवासियों का कहना है कि इस लाईन से हमारी बस्ती पर चौबिस घंटे मौत मंडराती रहती है ।जिसे हटाने के लिये हमने बिधुत विभाग विधायक व राज्य मंत्री तक गुहार लगा ली है लेकिन हमे लगता है कि विधुत विभाग व क्षेत्र के मंत्री विधायकों को हमारी बस्ती मे किसी इंसान की जान जाने का इन्तेजार है ।इससे पहले किसी की भी कुंभ कर्णीय नींद नही खुलने वाली है । हम सब इस लाईन के नीचे रहकर राम भरोसे ही आपनी जिन्दगी बसर कर रहे है l


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...