गुरुवार, 13 अगस्त 2020

बिजली के करंट से पति की मृत्यु, पत्नी गंभीर

मुजफ्फरनगर । तेज़ बारिश से हाईटेंशन तार टूटकर बाइक सवार पति-पत्नी के ऊपर गिरने से पति की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि उसकी विकलांग पत्नी बिजली के तेज़ झटके से दूर खेत मे जाकर गिरी और बेहोश हो गयी। घटना की सूचना पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बिजली विभाग के खिलाफ जमकर हंगामा किया। ग्रामीण आज सुबह के समय लाश को गांव के मुख्य मार्ग पर रखकर बैठ गए व मृतक के परिवार को 30 लाख रुपये मुआवजे की माँग करने लगे । सूचना पर तितावी पुलिस मौके पर पहुंची और लोगो को समझा कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजने कि कोशिश की, लेकिन ग्रामीण बघरा बिजलीघर के जेई अविनाश पांडे को हटाने व मुआवजे की मांग पर अड़े रहे। एसडीएम सदर ने मृतक युवक की पत्नी को पांच लाख रुपये का चेक व विधवा पेंशन राष्टीय परिवारिक लाभ के तहत 30 हजार रुपये देने की बात पर ग्रामीण लाश को पोस्टमार्टम पर भेजने को तैयार हुए।


तितावी थाना क्षेत्र के गांव पीरबड़ निवासी अमित कुमार (33) पुत्र दुलीचंद अपनी विकलांग पत्नी राखी को रात करीब 10:30 बजे बाइक से बघरा मे तकलीफ होने पर दवाई दिलाने गया था, वहां से लौटते समय तेज़ बारिश व हवा से गांव के रास्ते मे 11 हज़ार लाइन का तार टूट गया, जो कि अमित कुमार की बाइक से टकरा गया। हाईटेंशन तार की चपेट में आने पर अमित कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि उसकी विकलांग पत्नी बिजली के झटके से दूर जाकर गिरी और बेहोश हो गयी। होश में आने पर अमित की विकलांग पत्नी रोते बिलखते किसी तरह से गांव मे पहुंची और मामले की जानकारी ग्रामीणों व अपने परिजनों को दी। ग्रामीण सूचना पर मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना रात मे ही तितावी पुलिस को दी । पुलिस मौके पर पहुंची और शव को उठाने का प्रयास किया, लेकिन गांव के लोगो ने सुबह तक शव को उठने नही दिया और बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।


 युवक की मौत पर भारतीय किसान संगठन के जिलाध्यक्ष दीपक सोम व सैकड़ो कार्यकर्ता गांव पीरबड पहुँच गये व शव को सड़क के बीच मे रखकर तीस लाख रुपये मुवावजे की मांग व बिजली विभाग के बघरा बिजली घर जेई अविनाश पांडे व लाइनमैन सुक्रम पाल के विरुद्ध कार्यवाही की बात करने लगे। ग्रामीणों का कहना था कि इन तारो के बारे मे कई बार जेई अविनाश पांडे व लाइन मैन सुक्रम पाल को सूचना दी, उन्होंने कभी किसी तरह की कोई कार्यवाही नही की। इसी बीच मौके पर सीओ फुगाना राममोहन शर्मा व एसडीएम सदर दीपक कुमार पहुंचे और एसडीएम ने मृतक की पत्नी राखी को पांच लाख रुपये का चेक सौंपा व राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना में तीस हजार रुपये व विधवा पेंशन का लाभ देने की बात पर शव को उठवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।मौके पर भाकियू के जिलाध्यक्ष धीरज लाटीयान ,जिला पंचायत अध्यक्ष संदीप मलिक भी मौके पर पहुँचे।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...