सोमवार, 10 अगस्त 2020

बिजली बिल बनते ही सिस्टम में होगा अपलोड

लखनऊ । अब बिजली का बिल बनते ही ऑनलाइन बिलिंग सिस्टम में अपलोड हो जाएगा। यह होगा एक एप के जरिए जो निगम ने मीटर रीडरों को मोबाइल में डाउनलोड करा दिया है। अभी बिल बनने के बाद आनलाइन सिस्टम पर अपडेट होने में 24 घण्टे लगते थे। 


पावर कारपोरेशन को बिलिंग एजेंसी की शिकायत मिल रही थी कि डाटा अपलोड करने में लापरवाही की जा रही है। मीटर रीडर उपभोक्ताओं के घर जाने की बजाय घर बैठे ही मनामनी रीडिंग दर्ज कर बिल बना रहे है। इस पर कारपोरेशन ने बिलिंग सिस्टम में सुधार की मुकम्मल योजना तैयार कर पायलट प्रोजेक्ट के तहत गोरखपुर महानगर के प्रथम खण्ड में लागू किया है। इसके तहत मीटर रीडरों के स्मार्ट फोन में एक मोबाइल एप डाउनलोड कराया गया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...