मंगलवार, 18 अगस्त 2020

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर पर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी

टीआर ब्यूरो l


सहारनपुर lभीम आर्मी प्रमुख और आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट की। जिसके बाद हंगामा खड़ा हो गया। भीम आर्मी के पदाधिकारियों ने थाने पर पहुंचकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग की। जिसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।


भीम आर्मी जिला प्रभारी प्रवीण गौतम ने बताया कि चंद्रशेखर को लेकर विश सिंह ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट की। जिससे आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी एकता मिशन के समर्थकों में रोष है। उन्होंने नगर कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।


इंस्पेक्टर नगर कोतवाली राकेश कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी गई है। अभियुक्त को गिरफ्तार किया जाएगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...