शनिवार, 15 अगस्त 2020

भाकियू अध्यक्ष ने सिसौली में किया झंडारोहण

सिसौली।भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने आज 74 वें स्वतंत्रता दिवस पर श्रीमती मुख्तारी देवी टिकैत महाविद्यालय व किसान भवन में ध्वजारोहण किया तथा भारत के किसानों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।


भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी टिकैत ने कहा कि 17 अगस्त को प्रदेश के किसान अपने गन्ना शुगर मिल क्षेत्र के सभी थाना मुख्यालयो पर जबरदस्त प्रदर्शन करेंगे।


चौधरी टिकैत ने कहा कि सरकार किसानों के प्रति उदासीनता का रवैया अपनाए हुए हैं ।किसानों ने भारत के अस्मत की रक्षा की है। एक जमाना था जब भारत में खाद्यान्न की बहुत बड़ी समस्या थी ।भारत के किसानों ने मेहनत कर भारत को आत्मनिर्भर बनाया। अब भारत को एक दाना अनाज को किसी अन्य देश से मंगाने की जरूरत नहीं है और भारत इस स्थिति में है कि विदेशों को अनाज का निर्यात कर सकें ।लेकिन सरकार बिल्कुल सोई हुई है। प्रदेश में किसानों के गन्ने का पेमेंट अभी तक नहीं हुआ है,केवल मलकपुर और मोदी नगर गन्ना मिल किसानों को गन्ने के बकाया पर देरी होने की स्थिति में पिछले कई वर्षों से ब्याज का भुगतान कर रहे हैं, फिर अन्य मिल क्यों नहीं। सुप्रीम कोर्ट के आदेश को भी चीनी मिलों ने ठेका दिखा रखा है ।सरकार किसानों के गन्ना भुगतान और उसके ब्याज के भुगतान की तुरंत व्यवस्था करें। चौधरी टिकैत ने कहा कि दूसरी बड़ी समस्या बिजली बिलों में बढ़ोतरी की है ।जब भारत के दूसरे राज्यों में किसानों के लिए बिजली सस्ती है तो फिर उत्तर प्रदेश के किसानों को राहत क्यों नहीं।यहां के किसानों को दोहरी मार पड़ रही है एक और तो बिजली के बिल बहुत ज्यादा हैं वहीं दूसरी ओर किसानों से अधिक पावर का बिल वसूला जा रहा है। वहीं डीजल के दाम बहुत महंगे हैं ।सरकार को चाहिए की किसानों को डीजल पर सीधे सब्सिडी दे या किसानों की जमीन के हिसाब से उसका कोटा निर्धारित किया जाए और किसानों के लिए डीजल का रेट ₹40 से लीटर से अधिक न हो। चौधरी टिकैत ने कहा कि किसान वैसे ही कोविड-19 की मार झेल रहा है । किसानों के गन्ने का पेमेंट ना होना, बिजली दरों में बढ़ोतरी ,डीजल का महंगा होना ,किसानों के लिए आत्महत्या की जमीन तैयार कर रहा है।


सिसौली निवासी जयवीर ठेकेदार की पुत्री अंशिका बालियान ने 74 वें स्वतंत्रता दिवस दिवस पर भाकियू सुप्रीमो चौधरी नरेश टिकैत को अपने हाथ से बना हुआ स्वतंत्रता दिवस का एक पोट्रैट भेंट किया।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...